कुछ बातें हम लोग देख सुन कर अनजान हैं। उसमे एक है चरण स्पर्श करना। पैरों में विष्णु निवास माना जाता है। चरण स्पर्श करने वाले को ना केवल जिसके सामने झुका गया है बल्कि विष्णु भगवान का आशीर्वाद भी स्वतः मिल जाता है। लेकिन इसका भी तरीका - नियम होता है
१) भोजन करते हुए स्त्री /पुरुष के चरण स्पर्श करना चाहिए। जैसे हम किसी के घर जाते हैं और सामने वाला भोजन कर रहा हो। सभ्यता तो यही है कि अगर सामने वाला उम्र में बड़ा है , आशीर्वाद के लिए झुका जाये। यहाँ पर हम सिर्फ प्रणाम कर के बैठ जाएँ और सामने वाले के भोजन खत्म करके हाथ धोने का इंतज़ार करें तो बेहतर है। क्यूंकि जूठे हाथों से आशीर्वाद देना उचित नहीं है।
२) जब हम मंदिर में जाएँ और कोई उम्र से बड़ा मिल जाये , या कोई जागरण - सत्संग हो वहां भी चरण स्पर्श उचित नहीं है। क्यूंकि वहां ईश्वर ही सबसे बड़ा है इंसान के आगे झुकना उचित नहीं। अभिवादन जरूर किया जा सकता है।
कुछ बढिया बाते
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी ....जय जय श्री राम!!!!
ReplyDelete